राजनांदगांव। नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने निगम प्रशासन लगातार विकास कार्यों को गति दे रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 20 पेण्ड्री में 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का आज विधि-विधान से भूमिपूजन किया गया।
शासन से स्वीकृत अधोसंरचना एवं अधोसंरचना उपकर निधि अंतर्गत वार्ड में कुल 20.11 लाख रुपये की लागत से पीटीएस में सीमेंट कंक्रीट सड़क, 10 लाख रुपये से कवरपारा में सामुदायिक भवन, 3-3 लाख रुपये से गौठान के पास एवं चंद्रा कॉलोनी सामुदायिक भवन के समीप शेड निर्माण, 7.80 लाख रुपये से शीतला मंदिर तालाब रोड में सीमेंटीकरण, 5 लाख रुपये से सोमनाथ साहू के घर से बड़ा नाला तक सड़क एवं नाली निर्माण तथा 5 लाख रुपये से चंद्रा कॉलोनी राजपूत पारा में सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पेण्ड्री जैत खंभ के पास 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण भी स्वीकृत है।
महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा ने वार्ड पार्षद श्री कुलेश्वर ध्रुव, पीटीएस के पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र सिंह, डीएसपी श्रीमती मीना चौधरी, टीआई श्री बृजेश कुमार भदौरिया, आरआई श्री विक्रम बधेल सहित वार्ड के वरिष्ठजन श्री पवन सिन्हा, श्री कृष्णा साहू, श्री विसम्भर साहू व श्री जन्मेजय यादव की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि के साथ ही विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद श्री संतोष पाण्डे के प्रयासों से महापौर श्री यादव के नेतृत्व में शहर के सभी 51 वार्डों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पेण्ड्री वार्ड में लगभग 56 लाख रुपये की लागत से होने वाले इन निर्माण कार्यों से क्षेत्रवासियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और वार्ड समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में उप अभियंता श्री तिलक राज ध्रुव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

