राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने छह माह से फरार चल रहे दुष्कर्म आरोपी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को न्यायालय परिसर के पास से पकड़कर हिरासत में लिया।
पीड़िता ने 1 मार्च 2025 को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 सितंबर 2022 को आरोपी विजय कुमार यादव ने उसे अपने घर दीनदयाल कॉलोनी में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जादू-टोना के जरिए नुकसान पहुँचाने की धमकी भी दी। आरोपी ने पीड़िता की वीडियो रिकॉर्डिंग कर टेलीग्राम पर भेजी।
पुलिस ने धारा 376, 376 (2), (एन) 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी अपने मोबाइल को बंद कर फरार था और लगातार पुलिस से छिप रहा था।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को न्यायालय परिसर के पास से पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और जेल वारंट के आधार पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उपनिरीक्षक देवादास भारती, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक भुनेश्वर प्रसाद जायसी, कुश बघेल, रूपेन्द्र वर्मा और जामिन्द्र वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
