राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर में दो साल से फरार मोटर सायकल चोर समीर खान को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर (क्रमांक 08-एटी7152) बरामद कर जप्त की गई। मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 30,000 रुपए है।
जानकारी के अनुसार, 13 नवम्बर 2023 को प्रार्थी विवेक वर्मा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी समीर खान ने उनकी मोटर सायकल चोरी कर ली। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 891/23ए धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु खोजी दल बनाया गया। मुखबीर की सूचना पर 19 नवम्बर 2025 को आरोपी समीर खान को मिलचाल राम मंदिर के पास हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और चोरी गई मोटर सायकल बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार किया और 20 नवम्बर 2025 को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश कर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया। आरोपी पिछले दो वर्षों से फरार था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शम्भूनाथ द्विवेदी, मिलन साहू, संदीप चौहान और थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
