राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेते हुए धान की अवैध बिक्री करने वाले कोचियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है और इसके लिए कृषि, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड एवं अन्य विभाग समन्वित रूप से काम करेंगे।
कलेक्टर ने अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती चेकपोस्ट पर धान के अवैध परिवहन को रोकने और सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा करने और शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करने का भी निर्देश उन्होंने दिया।
साथ ही कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना और एएचपी के निर्माणाधीन आवासों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
शिक्षा क्षेत्र में उन्होंने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम सुधारने और ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से नेट व जेईई की पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन से किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं की सतत निगरानी, मातृ मृत्यु दर में कमी, एएनसी जांच, दवाई और टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

