राजनांदगांव। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने आज राजनांदगांव रेलवे स्टेशन से दुर्ग और बस्तर संभाग के 13 जिलों के 665 तीर्थ यात्रियों की श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।
श्रद्धालुओं में प्रभु श्रीराम के दर्शन को लेकर भारी उत्साह और उमंग का माहौल रहा। जय श्रीराम के नारे और ढोल-मंजीरे की ध्वनि के बीच यात्रियों को विदा किया गया।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर तक तीर्थ यात्रियों को नि:शुल्क यात्रा कराना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि यह चौथी बार है जब राजनांदगांव से इस योजना के तहत विशेष ट्रेन रवाना हुई है।
सांसद ने यात्रियों से बातचीत कर उन्हें तीर्थ यात्रा की शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद कहा।
इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीलू शर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

