राजनांदगांव। लालबहादुर नगर में स्थित एक सोलर फैसिंग दुकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए 02 अंतर्राज्यीय और 01 स्थानीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रात के अंधेरे में दुकान के ताले को काटकर दुकान के गल्ले में रखे 1,20,000 रुपये की चोरी की थी।
घटना 29 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12 बजे से 1.30 बजे के बीच की है, जब दुकान के मालिक श्यामसंदर साहू की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने रकम चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना चिचोला और सायबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रप्रकाश वर्मा (26 वर्ष) निवासी हीरापुर, डोंगरगढ़, तुफान साहू (19 वर्ष) और उत्तम साहू (20 वर्ष), दोनों निवासी श्याम नगर, नागपुर, महाराष्ट्र शामिल हैं।
आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोलर फैसिंग के ताले को कटर मशीन से काटकर दुकान के गल्ले में रखे 1,20,000 रुपये चुराए थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल (एक्टीवा एमएच 40-बीपी 1820 और होण्डा साईन सीजी 08-एएक्स 2253), एक कटर मशीन, 2 मोबाइल फोन और 5,000 रुपये नकद जप्त किए हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना चिचोला के निरीक्षक कृष्णा पाटले और सायबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के बाद इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
