डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए बीती रात एक विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकित शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित हुआ।
गश्त का आयोजन रात 10.30 बजे से लेकर सुबह 2.00 बजे तक विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया। पुलिस टीम ने कश्मीरी, दंतेश्वरी, बोधीपारा, बुधवारीपारा, कालकापारा और अछोली जैसे इलाके में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 18 गुंडा-बदमाश, वारंटी आरोपियों, गांजा तस्करों और शराब तस्करों की गतिविधियों की गहनता से जांच की और संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस ने मोहल्लों और संवेदनशील मार्गों पर घर-घर दस्तक देकर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी एकत्र की और अपराधियों से जुड़े अहम इनपुट प्राप्त किए। इस अभियान में कुल 50 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, एसडीओपी आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल, चिचोला चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल और पुलिस लाइन से निरीक्षक उपेंद्र शाह प्रमुख थे।
पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अपराधों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से की गई। पुलिस अधिकारियों ने इस अभियान को लेकर बताया कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि समाज में कानून व्यवस्था कायम रहे और लोग सुरक्षित महसूस करें।
यह अभियान डोंगरगढ़ पुलिस की अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है, और इसके जरिए पुलिस ने यह संदेश दिया है कि वे किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
