राजनांदगांव। भानपुरी धान उपार्जन केन्द्र में ग्राम इंदामारा के किसान दानीराम वर्मा ने राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य और कृषक उन्नति योजना से धान खरीदी की प्रशंसा की। दानीराम ने बताया कि उनके पुत्र ने मोबाइल ऐप ‘टोकन तुंहर हाथ’ के माध्यम से टोकन कटवाया। वे 1 एकड़ 32 डिसमिल जमीन पर उगाए साढ़े 27 क्विंटल धान बेचने आए थे।
किसान ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्र में व्यवस्था बेहतरीन है और धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सरल व्यवस्था से केसीसी ऋण का भुगतान आसान हो गया।
दानीराम ने खेती-किसानी बढ़ाने के लिए अपने पुत्र के नाम से 90 डिसमिल जमीन खरीदी है और खेती के लिए केसीसी ऋण लिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की मेहनत और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान को 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदने का निर्णय लिया, जो प्रशंसनीय है।
किसान ने धान उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध पेयजल, छांव, बारदाना और स्वास्थ्य सुविधा जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी सराहना की और प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

