राजनांदगांव। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग क्षेत्र की एक गुम महिला को मात्र चार दिनों में खोज लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे गुमशुदा एवं अपहृत व्यक्तियों की तलाश अभियान के तहत यह सफल कार्रवाई की गई।
चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में टीम ने गुम इंसान क्र. 92/25 की प्रकरण में 35 वर्षीय गीता बाई साहू, निवासी गणपति रिसॉर्ट तुमड़ीबोड़, को दस्तयाब किया। बरामदगी के बाद महिला को सुरक्षित रूप से उसके पति पवन लामा के सुपुर्द कर दिया गया।
गुम महिला के परिजनों ने त्वरित कार्रवाई के लिए राजनांदगांव पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस सफलता में निरीक्षक दिलीप पटेल, प्रधान आरक्षक जगत ठाकुर सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

