राजनांदगांव। शहर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीलगिरी कालोनी के एक फ्लैट से अवैध शराब का भारी जखीरा पकड़ा है। मौके से महाराष्ट्र से लाई गई सैकड़ों अंग्रेजी शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिन्हें बिना लाइसेंस अवैध रूप से रखा गया था।
सूत्रों के अनुसार यह शराब सीमावर्ती इलाकों से तस्करी कर शहर में बेची जानी थी। छापेमारी के दौरान फ्लैट मालिक जितेंद्र साहू, निवासी आलीखूंटा तुमड़ीबोड़, को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी विभाग ने बताया कि शहर में अवैध शराब की आपूर्ति और बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सभी शराब की बोतलों को जब्त कर मामले में संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

