राजनांदगांव। जिले के तुमडीबोड क्षेत्र में चोरी की वारदात को पुलिस ने अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र साहू पिता धनेश साहू, निवासी-मचानपार, चौकी-तुमड़ीबोड़ और कबाड़ी संचालक सोएब मेमन पिता इमरान मेमन, निवासी-गंज चौक, उदयाचल अस्पताल के सामने मकान नंबर 28/28 को हिरासत में लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, वारदात की रिपोर्ट कमलेश्वर दास वैष्णव ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर, 2025 को उनके खेत और घर से बोरिंग मशीन के हिस्से, कृषि उपकरण, स्पेयर मशीन, लोहे के पाइप, ताबे का वायर व अन्य सामग्री चोरी हो गई थी। चोरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये बताई गई।
पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर जितेंद्र साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चोरी की गई सामग्री अपने घर में छिपाकर रखने और कुछ सामान को काटकर कबाड़ी सोएब मेमन को बेचने की बात कबूल की।
अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई सामग्री कबाड़ी से बरामद कर ली। दोनों आरोपीगणों ने अपराध की पूरी तरह स्वीकारोक्ति की और उन्हें न्यायालय में पेश कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी दिलीप पटेल, सउनि चुन्निलाल साहू, प्रधान आरक्षक जगत ठाकुर, आरक्षक डिगम्बर सिदार, महिला आरक्षक पेमिन कतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर :
- मतदाता जागरूकता से भविष्य की परेशानियों से बचा जा सकता है : कोमल सिंह राजपूत
- गीता जयंती महोत्सव का हेमू कालानी नगर में भव्य आयोजन
- जुर्ग किसान मुन्ना सिंह ने कहा, धान विक्रय राशि से बनेगा नया घर
- ग्राम जबरटोला में 58 क्विंटल संदिग्ध धान जप्त, वाहन और धान पुलिस के सुपुर्द
- कलेक्टर ने राज्य स्तरीय खेलो छत्तीसगढ़ यूथ कराटे 2025 के प्रतिभागियों का किया सम्मान
- राजनांदगांव में अवैध धान जप्त करने की कार्रवाई जारी, 5 प्रकरणों में 215.60 क्विंटल जब्त
- राजनांदगांव में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए फिट इंडिया संडे सायकल रैली का आयोजन
- कलेक्टर ने धान खरीदी के मद्देनजर जिले के सभी समिति प्रबंधकों एवं डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों की बैठक ली
