राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध, खासकर डिजिटल अरेस्ट के मामलों को रोकने के लिए जिले के सभी बैंकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें बैंक कर्मचारियों को ग्राहकों को सुरक्षा सुनिश्चित करने और संदिग्ध लेन-देन रोकने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि किसी भी दबाव या धमकी में किए जा रहे लेन-देन को तुरंत रोका जाए और आवश्यक होने पर नजदीकी पुलिस को सूचित किया जाए। वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के मामलों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अक्सर डिजिटल अरेस्ट के शिकार लोग अपराधियों के निर्देश पर अज्ञात खातों में बड़ी रकम जमा या ट्रांसफर करने पहुंच जाते हैं। ऐसे में बैंक कर्मचारियों को लेन-देन रोकना, कारण पूछना और ग्राहक को शांतिपूर्वक जागरूक करना अनिवार्य है।
एडवाइजरी में ग्राहकों को यह भी स्पष्ट किया गया कि कोई भी सरकारी एजेंसी वीडियो कॉल के माध्यम से पैसे नहीं मांगती और पुलिस या सीबीआई कभी भी ट्रांसफर करने का निर्देश नहीं देती। यदि किसी ग्राहक को ऐसी कॉल मिलती है तो 1930 या नजदीकी थाना संपर्क करने की सलाह दी जाए।
साथ ही, बैंक परिसर में साइबर फ्रॉड से बचाव के पोस्टर और नोटिस अनिवार्य रूप से लगाने, और संदिग्ध धोखाधड़ी पर तत्काल लेन-देन रोककर साइबर सेल या थाने को सूचना देने की बात कही गई है।
पुलिस ने सभी बैंक कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस एडवाइजरी का पालन करते हुए ग्राहकों को सुरक्षित रखें और डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोकने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

ताज़ा ख़बर :
- राजनांदगांव में नव निर्माण साइबर थाना का मुख्यमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया
- अवैध शराब के विरुद्ध अभियान : लालबाग पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
- सड़क सुरक्षा माह के तहत संयुक्त जांच अभियान
- जिले में धान की खरीदी अभियान से किसानों में हर्ष का माहौल, अब तक धान उपार्जन केन्द्रों से 1811737.50 क्विंटल धान का उठाव
- रायपुर साहित्य महोत्सव में गूंजता रहा राजनांदगांव जिले का नाम, राजनांदगांव के रचनाकारों ने की रेखांकनीय भागीदारी
- ग्राम जंगलेसर के किसान देवल ने धान उपार्जन केन्द्र कन्हारपुरी में अंतिम टोकन में 133 क्विंटल धान का किया विक्रय
- शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी करें फिल्ड विजिट : कलेक्टर
- ग्राम पंचायतों में उल्लास मेला का हुआ आयोजन
