राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी राजनांदगांव के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्य 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।
इस दौरान सभी वार्डों में मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण, उन्हें भरवाकर वापस प्राप्त करना और बीएलओ एप में डिजीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। 2003 की विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर गणना पुनरीक्षण किया जाएगा।
मतदाताओं की सुविधा के लिए विभिन्न वार्डों में विशेष शिविर लगाए गए हैं। 2003 की सूची में जिन मतदाताओं के नाम नहीं हैं, वे अपने बीएलओ से या शिविर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
शिविरों का विवरण इस प्रकार है:
वार्ड 1: लोधी भवन नवागांव
वार्ड 2, 3, 8: मोतीपुर सामुदायिक भवन
वार्ड 4: शासकीय माध्यमिक शाला पुराना ढाबा
वार्ड 5, 6, 10: शासकीय माध्यमिक शाला चिखली
वार्ड 7, 9: प्राधमिक शाला स्कूल शंकरपुर
वार्ड 11, 12, 13: पूर्व माध्यमिक शाला गौरीनगर
वार्ड 14, 15: स्टेट स्कूल
वार्ड 16, 17: ठा. प्यारेलाल स्कूल
वार्ड 18, 19: देवांनंद जैन स्कूल
वार्ड 20: प्राथमिक शाला पेण्ड्री
वार्ड 21: पूर्व माध्यमिक शाला रेवाडीह
वार्ड 22: गुरूनानक स्कूल
वार्ड 23: रॉयल किड्स स्कूल
वार्ड 24, 25: सर्वेश्वदास स्कूल
वार्ड 26: प्राथमिक शाला भरका पारा
वार्ड 27, 29, 30: प्राथमिक शाला टाका पारा
वार्ड 28: प्राथमिक शाला लखोली नाका
वार्ड 31, 32, 33, 35, 36: पूर्व माध्यमिक शाला लखोली
वार्ड 34: शासकीय उ.मा.शाला कन्हारपुरी
वार्ड 37: पूर्व माध्यमिक शाला सदर बाजार
वार्ड 38: दिग्विजय कालेज
वार्ड 39: प्राथमिक शाला गंज पारा
वार्ड 40, 48: प्राथमिक शाला नंदई
वार्ड 41: बालक प्राथमिक शाला चौखडिया पारा
वार्ड 42, 43: शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय
वार्ड 44, 45: कमला कालेज
वार्ड 46: बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर
वार्ड 47: प्राथमिक शाला मोहारा
वार्ड 49, 50: शासकीय प्राथमिक शाला सिंदाई
वार्ड 51: शासकीय उ.मा.शाला हल्दी
शिविरों में 2003 की मतदाता सूची का निरीक्षण, गणना पत्रक वितरण और एकत्रिकरण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, घर-घर जाकर भी मतदाता पत्रक वितरित कर उन्हें एकत्रित किया जाएगा।
कलेक्टर ने मतदाताओं से अपील की है कि वे शिविरों में उपस्थित होकर अपनी जानकारी सही कराएं और मतदान अधिकार सुनिश्चित करें।
