राजनांदगांव। वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को संस्कार सिटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ठाकुरटोला में देशभक्ति का माहौल छा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन और दूरदर्शन के राष्ट्रीय प्रसारण के साथ पूरे देश में एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 10 से 11 बजे तक किया गया। प्रधानमंत्री के प्रेरक संबोधन के बाद जब वंदे मातरम् के स्वर गूंजे, तो कॉलेज परिसर में मौजूद शिक्षकगण और प्रशिक्षणार्थी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठे।
कॉलेज की प्राचार्य के नेतृत्व में सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से परिसर में एकता, सम्मान और समर्पण की भावना झलक रही थी।
शिक्षकों ने बताया कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा और गौरव का प्रतीक है। विद्यार्थियों ने भी इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी का संकल्प दोहराया।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
