राजनांदगांव। जिले में मिलर्स के पंजीयन और धान उठाव कार्य को सुव्यवस्थित करने कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने कहा कि पंजीयन व दस्तावेज़ीकरण में आ रही तकनीकी दिक्कतों को जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ दूर करेगा, ताकि राज्य शासन के निर्देशानुसार निर्धारित अनुपात में धान का उठाव निर्बाध हो सके।
कलेक्टर यादव ने कहा कि किसानों को धान बिक्री में किसी तरह की परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। साथ ही मिलर्स की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए भी पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने आवेदन प्रक्रिया में आ रही तकनीकी अड़चनों और दस्तावेज़ अपडेट करने हेतु अधिकारियों को विशेष ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी का उल्लेख करते हुए बताया कि कोचियों और बिचौलियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। धान खरीदी केन्द्रों पर निगरानी के लिए वालिंटियर्स और माइक्रो ऑब्जर्वर्स की ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि वास्तविक आवक पर नज़र रखी जा सके।
बैठक में ‘सतर्क एप’ से धान उठाव और मॉनिटरिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि कस्टम मिलिंग के दौरान उपयोग होने वाला यह एप गेट पास जारी करते समय जीपीएस ट्रैकिंग, वाहन के फोटो, निर्धारित समय और उठाव स्थल की रियल टाइम लोकेशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। प्रशासन ने एलर्ट के समाधान के लिए समय-सीमा भी तय की है।
अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने मिलर्स से विस्तृत चर्चा की। खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी ने गेट पास बनाते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई और कहा कि मिलर्स अपने स्टाफ को प्रशिक्षण दें। उन्होंने जोर दिया कि सतर्क एप की प्रक्रिया को गंभीरता से अपनाया जाए।
बैठक में डीएमओ हिना खान, खाद्य विभाग के अधिकारी और जिले के सभी मिलर्स उपस्थित थे।

