राजनांदगांव। थाना चिखली पुलिस ने जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री और असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत चिखली हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए अजय गुप्ता पिता स्व. राकेश गुप्ता, उम्र 39 साल, रामनगर मोतीपुर के खिलाफ धारा 36 (च) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी अभियान के दौरान, क्षेत्र में झगड़ा और अशांति फैलाने वाले चार बदमाशों के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित साहू पिता धनसाय साहू, उम्र 21 साल, चिखली वार्ड नं. 05, कामता सिन्हा पिता अमृतलाल सिन्हा, उम्र 39 साल, वार्ड नं. 06, अनिल कुमार देवांगन पिता स्व. जितेन्द्र देवांगन, उम्र 50 साल, स्टेशनपारा बालाजी मंदिर, वार्ड नं. 07 एवं अमित कुमार देवांगन पिता स्व. जितेन्द्र देवांगन, उम्र 45 साल, स्टेशनपारा बालाजी मंदिर, वार्ड नं. 07 शामिल है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय, राजनांदगांव में पेश किया गया।
अभियान में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई के दिशा-निर्देशन में आईसी सउनि शत्रुहन टण्डन, प्रधान आरक्षक अरुण कुमार नेताम, राजकुमार वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, मायासिंह गौर, आरक्षक आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, गोपाल पैकरा, चंद्रकपुर आयाम, तामेश्वर भुआर्य और चौकी चिखली स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब, गुण्डा-बदमाश और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

ताज़ा ख़बर :
- स्व. ए.आर. देवांगन स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता : स्वस्तिक क्लब, एम सी इलेवन और पेंथर्स क्लब की शानदार जीत
- राजनांदगांव के आपदा मित्र मास्टर ट्रेनर्स ने कलेक्टर से की मुलाकात, गणतंत्र दिवस परेड में मिला अवसर
- खनिज विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के 67 प्रकरण किए गए दर्ज
- आबकारी विभाग द्वारा अवैध चखना सेंटर पर की गई कार्रवाई
- मनगटा में पुलिस का बड़ा एक्शन, कई रिसॉर्ट्स पर हुई छापेमारी, हड़कंप मचा
- वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन
- धर्मापुर में कथित अवैध मिशनरी आश्रम मामला, हिंदू जागरण मंच ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की
- अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर आसिफ अली के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन
